जाली नोट बनाने वाले गैंगस्टर पर कार्रवाई: श्रावस्ती में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गिरोह के साथ करता था काम

40

श्रावस्ती पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर जलील अहमद को गिरफ्तार किया है। हरदत्तनगर गिरंट पुलिस टीम ने गौसपुर रेशम फार्म के पास से उसे दबोचा। आरोपी पर बहराइच और हरदत्तनगर गिरंट थाने में कई मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने उस पर इनाम घोषित किया था।

श्रावस्ती। हरदत्तनगर गिरंट पुलिस टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान 25 हजार रुपये के फरार इनामी गैंगस्टर को गौसपुर रेशम फार्म के पास से दबोच लिया। आरोपित पर बहराइच के पयागपुर व हरदत्तनगर गिरंट थाने में विभिन्न मामले दर्ज हैं।

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र के काशीजोत निवासी जलील अहमद को हरदत्तनगर गिरंट पुलिस टीम ने गौसपुर गांव स्थित रेशम फार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित पर बहराइच जिले के पयागपुर थाने में हत्या का प्रयास, चोट पहुंचाने, शांतिभंग व गंभीर रूप से चोट पहुंचाने के मामले में दो मुकदमे व हरदत्तनगर गिरंट थाने में गैंगस्टर एक्ट व शस्त्र अधिनियम के दो मामले दर्ज हैं। एसपी ने आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।

गिरफ्तारी टीम में सर्विलांस सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन यादव, आरक्षी अभिषेक कांत सिंह तथा हरदत्तनगर गिरंट थाने के प्रभारी निरीक्षक महिमानााथ उपाध्याय, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार वैश्य, जयशीष यादव, रामललित प्रसाद, आरक्षी देवेंद्र प्रताप मौर्य, ललित कुमार, अभय कान्त सिंह मौजूद है।