महराजगंज: मधुर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसा विशालकाय सांप, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

104

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ठूठीबारी कस्बे में आज शनिवार रात करीब 9 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब मधुर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में एक विशालकाय सांप दिखाई दिया। सांप को अचानक देख पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में दुकान से बाहर निकल आए। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।





सूचना मिलते ही हबीब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पूरी सतर्कता और कुशलता के साथ सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ा। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। वन विभाग की टीम ने बाद में सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया।

इस त्वरित कार्रवाई के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग की जमकर सराहना की और राहत की सांस ली। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में घबराने के बजाय तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें और किसी भी जहरीले सांप को खुद पकड़ने की कोशिश न करें क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है।