बस्ती में चलते ट्रेलर में लगी आग: ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

60

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। जिनवा चौराहे के पास एक चलती ट्रेलर अचानक आग का गोला बन गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।








प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर बस्ती की ओर जा रही थी। जब वाहन जिनवा चौराहे के करीब पहुंचा, उसमें से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में ट्रेलर में भीषण आग लग गई। चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

पुलिस और दमकल विभाग की टीम अभी मामले की विस्तृत जांच कर रही है। सौभाग्य से ट्रेलर खाली था और आसपास कोई दूसरा वाहन या व्यक्ति नहीं था। इससे बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर यातायात बाधित रहा। बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई।