श्रावस्ती में तीन तस्कर गिरफ्तार:8 लाख की स्मैक और गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नेपाल से लाता था गांजा

39

श्रावस्ती: जनपद में तीन थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 8 लाख रुपये की स्मैक और गांजा बरामद किया है।

सोनवा थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। लखाही खास मोड़ मंदिर के पास पक्का पुल कर्बला जाने वाली कच्ची सड़क से एक व्यक्ति को 22.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। आरोपी जितेन्द्र कुमार वर्मा के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जितेन्द्र के खिलाफ श्रावस्ती में पहले से आठ मामले पंजीकृत हैं।

 - Dainik Bhaskar

दूसरी कार्रवाई में हरदत्त नगर गिरन्ट के प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय के नेतृत्व में एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। उल्लहवा मोड़ के पास से राहुल चौरसिया पुत्र किढ़ियावन निवासी पथरहिया बेलहा थाना नानपारा बहराइच को 980 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह बदला चौराहा से बहराइच जाने वाले मार्ग पर स्थित सरकारी भांग की दुकान में चोरी छिपे गांजा नशा करने वाले लोगों को बेचकर पैसा कमाता है।

 - Dainik Bhaskar

तीसरी कार्रवाई में थाना नवीन मॉडर्न प्रभारी निरीक्षक शम्भू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वीरपुर बाजार में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। बलुहा कब्रिस्तान, ग्राम नरपतपुर के पास घेराबंदी कर नीरज तिवारी पुत्र गंगाराम तिवारी, निवासी वीरपुर खैरहनिया को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा, 850 रुपये नकद और एक विवो मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में नीरज ने स्वीकार किया कि वह नेपाल से गांजा लाकर जिले और आसपास के क्षेत्रों में बेचता था।

तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।