एसओजी व थाना गिरन्ट पुलिस द्वारा 980 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

14

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री सतीश शर्मा के कुशल पर्वेक्षण में जनपद में मादक पदार्थ/दवाओं तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय हरदत्त नगर गिरन्ट के नेतृत्व मे एसओजी व थाना गिरन्ट पुलिस की गठित संयुक्त टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त राहुल चौरसिया पुत्र किढ़ियावन निवासी पथरहिया दा0 बेलहा थाना नानपारा जनपद बहराइच को उल्लहवा मोड़ वहद ग्राम उल्लहवा के पास से 980 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त राहुल चौरसिया के विरुद्ध थाना हरदत्त नगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती पर मु0अ0सं0 178/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकत किया गया अभियुक्त उपरोक्त नें पूछताछ पर बताया कि वह बदला चौराहा से बहराइच जाने वाले मार्ग पर स्थित सरकारी भांग की दुकान में चोरी छिपे गांजा नशा करनें वाले लोगों को बेंच कर पैसा कमाता है। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त


1. राहुल चौरसिया पुत्र किढ़ियावन निवासी पथरहिया दा0 बेलहा थाना नानपारा जनपद बहराइच
बरामदगी
980 ग्राम नाजायज गांजा, एक अदद मोबाइल फोन POCO
गिरफ्तारी का स्थान
उल्लहवा मोड़ वहद ग्राम उल्लहवा थाना हरदत्त नगर गिरण्ट, श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम
एसओजी टीम
1. उ0 नि0 नितिन यादव प्रभारी एसओजी
2. मुख्य आरक्षी रणविजय सिंह
3. मुख्य आरक्षी तौसीफ खान
4. मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह
5. आरक्षी रिषभ गौड़
6. आरक्षी अभिषेक सिंह
7. आरक्षी वीरेन्द्र यादव
थाना गिरन्ट पुलिस टीम
1.श्री महिमानाथ उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना हरदत्त नगर गिरण्ट ।
2.उ0नि0 श्री विशाल शुक्ला चौकी प्रभारी बदला
3.का0 आलोक सिंह
4.का0 दीपू गौतम