जिला अस्पताल के इमरजेंसी टॉयलेट में मिली नवजात बच्ची:वार्ड बॉय ने उठाकर SNCU में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने पुलिस को दी सूचना

52

श्रावस्ती के संयुक्त जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी टॉयलेट में एक नवजात जीवित बच्ची मिली है। वहीं इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय राकेश उपाध्याय ने बच्ची को रेस्क्यू कर SNCU वार्ड में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज जारी है।


बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वामी ने बताया कि यह बच्ची SNCU में भर्ती की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे 9 महीने ना होने के कारण बच्ची कमजोर है और वजन भी कम है। डॉक्टर्स बच्ची का इलाज कर रहे हैं। डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि बच्ची कहां से आई। वे मॉर्निंग ड्यूटी पर थे। सुबह ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय को पता चला कि बाथरूम में टॉयलेट सीट पर एक नवजात बच्ची पड़ी है।

डॉक्टर कर रहे बच्ची का इलाज

डॉक्टर ने बताया कि बच्ची प्लेसेंटा के साथ पड़ी थी। उसकी नाल काटकर उसे SNCU में भर्ती कराया गया। इस मामले की सूचना डॉक्टरों द्वारा कोतवाली भिनगा पुलिस को भी दी गई है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बच्ची कहां से आई और उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के टॉयलेट में कौन और आखिर क्यों इस हालत में छोड़ गया। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम नवजात बच्ची का इलाज कर रही है।