अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर चल रही आर0ओ0/ए0आर0ओ0 परीक्षा का लिया जायजा

53

श्रावस्ती। उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरंतर भ्रमण कर चल रही परीक्षा का जायजा लिया तथा व्यवस्था में लगे स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों को सक्रिय रूप से ड्यूटी कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने तीनों परीक्षा केंद्र श्री अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा, जगतजीत इण्टर कालेज इकौना एवं लाल बहादुर शास्त्री कृषि इण्टर कालेज वीरगंज जमुनहा का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र के कक्षों में पहुंचकर उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के मंशानुरूप परीक्षा कराये जाने हेतु अधिकारियों, कक्ष निरीक्षकों आदि को निर्देशित किया। उन्होंने पूरे परीक्षा केन्द्र का भ्रमण का जायजा लिया तथा कन्ट्रोल रूम में पहुंचकर कक्षवार सी0सी0टी0वी0 कैमरों के संचालन का स्क्रीन का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर टायलेट, पेयजल एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे केन्द्र पर भ्रमणशील रहें तथा केन्द्र पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित रखें।उन्होंने बताया कि यह परीक्षा एक पाली में संपन्न हुई है। परीक्षा में कुल 1398 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभा किया जाना था। जिसमें 679 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 719 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।निरीक्षण के दौरान संबंधित उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित व्यवस्था में लगे सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक गण उपस्थित रहे।