श्रावस्ती की सरजू नहर में डूबकर युवक की मौत: पुल पर बैठे व्यक्ति को आया चक्कर, दो किलोमीटर बहने के बाद मरवटिया पुल पर मिला शव

51

श्रावस्ती में एक दुखद घटना सामने आई है। सरजू नहर पुल पर बैठे 45 वर्षीय उपेंद्र पांडे को अचानक चक्कर आ गया और वे नहर में गिरकर बह गए।







2 किमी दूर मिला शव

ग्राम कल्यानपुर निवासी उपेंद्र पांडे, जो चक्रधारी पांडे के पुत्र हैं, सरजू नहर पुल पर बैठकर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया और वे नहर में गिर गए। तेज बहाव के कारण उनका शव करीब दो किलोमीटर दूर मरवटिया सरजू नहर पुल पर जा फंसा।






ग्रामीणों ने किया नहर से निकालने का प्रयास

स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाकर डूबे व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया। साथ ही श्रावस्ती पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक शंभू अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।

घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर शव की जांच की। परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया गया।


मृतक परिवार में इनको छोड़ गए

मृतक उपेंद्र पांडे के परिवार में तीन लड़के – शिवपूजन (10 वर्ष), साहिल (8 वर्ष), लक्की (6 वर्ष) और तीन लड़कियां – सुप्रिया (22 वर्ष), सुनैना (20 वर्ष) और सतरूपा (15 वर्ष) हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे अभी नाबालिग हैं।