सिद्धार्थनगर: रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला: ट्रेन से कटकर मौत, पत्नी और चार बच्चे पीछे छोड़ गया

41

सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के पूरब गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग पर सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान कठेला समय माता थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी वीरेंद्र यादव (38) के रूप में हुई। वह हरीराम यादव के पुत्र थे।




ग्रामीणों की भीड़ जमा

सुबह सैर पर निकले स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत-विक्षत शव देखा। शव की हालत देख यह खबर तेजी से इलाके में फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना की सूचना जीआरपी व स्थानीय पुलिस को दे दी।






सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। वीरेंद्र यादव की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जांच पड़ताल शुरू कर दी

मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री और दो पुत्रों को छोड़ गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ट्रेन से गिरा था या किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटकर मौत का प्रतीत हो रहा है। थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।