सुलतानपुर पुलिस द्वारा बढ़ती दुर्घनाओं की रोकथाम व सुलतानपुर को जाम मुक्त करने हेतु अभियान चलाकर दो पहिया पर तीन सवारी/बिना हेलमेट वाहन चलाना, गलत दिशा मे वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों मे सीटबेल्ट का प्रयोग न करना आदि के विरुद्ध की गयी कार्यवाही।

58

श्री कुँवर अनुपम सिंह,पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 27.07.2025 को समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक यातायात व समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष मय चौकी प्रभारी /उ0नि0 यातायात व जनपद सुलतानपुर द्वारा बढ़ती दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शहर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर विभिन्न प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक,कार,ई-रिक्शा व टेम्पो के विरुद्ध दोष पूर्ण नम्बर प्लेट,विना नम्बर प्लेट, विना ड्राइविंग लाइसेंस, विना परमिट, विना फिटनेस,सड़क पर ई-रिक्शा व टेम्पो खड़ा करके सवारी बैठाना, ओवर लोड सवारी बैठाने वाले ई-रिक्शा व टेम्पो के विरुद्ध एम0 वी0 एक्ट में कार्यवाही की गयी, जिसमें कुल 681 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
♦️♦️वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया