आमजन की शिकायतों को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता पूर्वक सुना गया

75

रिपोर्ट: व्यूरो कार्यालय
महराजगंज।पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा सोमवार को पुलिस कार्यालय में जन सुनवाई की गई । इस दौरान आमजन की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना गया। शिकायतों के गुणवत्तापुर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया गया।तथा सभी थाना प्रभारियों को सचेत किया गया कि जनसुनवाई/महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो। साथ ही सभी प्र0नि0/थानाध्यक्ष को यह भी निर्देश दिये गये कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।