थाना रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो नफर शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल बरामद

68

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद सोनभद्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री रणधीर कुमार मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 27.07.2025 को करही बंधा के पास मेन रोड से चोरी की कुल 05 अदद मोटर साइकिल के साथ दो नफर शातिर वाहन चोरों 01.रोशन यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम तेनुआ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष, 02. महेश्वर यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम तेनुआ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 03 नफर अभियुक्त फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 114/ 25 धारा 317(2), 317(5) BNS का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।






विवरण पूछताछ– गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जो तीन लड़के जंगल के रास्ते भागे है उसमें से 01. अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन गाँव थाना चोपन जनपद सोनभद्र 02. दीपक यादव पुत्र देव नरायन यादव निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र, 03. अनिल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी डुमरदेव थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार थे। इन सभी गाड़ियों को हम सभी लोग मिलकर सोनभद्र के बभनी व दुद्धी थाना क्षेत्र से अलग-अलग चुराकर अलग-अलग जगह छुपाकर रखे थे। आज हम सब लोगों कि प्लानिंग के अनुसार सभी गाड़ियो को लाकर करही बंधा जंगल में एक जगह छुपाये थे तथा खलियारी बाजार से एक भाड़े की पीकप मंगाकर उसी से बिहार ले जाते। चूकिं बिहार राज्य के आगामी विधान सभा चुनाव है जिन्हे अधिक दामो पर बेच दिया जाता। बेचने पर जो पैसा मिलता, उसे हम लोग आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते हैं।


गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण
1- रोशन यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम तेनुआ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
2- महेश्वर यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम तेनुआ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष ।

वांछित अभियुक्तगण का विवरण-
01- अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन गाँव थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
02- दीपक यादव पुत्र देव नरायन यादव निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
03- अनिल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी डुमरदेव थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार।

बरामदगी का विवरण-
1- 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद।
2- दो अदद मोबाइल फोन।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1- थानाध्यक्ष रामदरश राम थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
2- उ0नि0 राहुल पाण्डेय चौकी प्रभारी सरईगढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
3- उ0नि0 उदयभान राव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
4- उ0नि0 रामनिधि राम चौकी सुअरसोत थाना माँची।
5- हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
6- का0 अखिलेश कुमार थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
7- का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
8- का0 नीरज यादव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।