सांसद रवि किशन के प्रयास से साउथ अफ्रीका से लाकर युवक का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया

84

– *पीड़ित परिवार को मिली सांत्वना, जनप्रतिनिधित्व का संवेदनशील उदाहरण*

गोरखपुर।लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए साउथ अफ्रीका में मृत युवक के पार्थिव शरीर को भारत लाकर परिजनों तक पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 24, नौसड़ निवासी संत गौंड के पुत्र राकेश गौंड की विगत दिनों साउथ अफ्रीका में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में मृत्यु हो गई थी। इस दुखद परिस्थिति में सांसद रवि किशन ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से समन्वय स्थापित किया, आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कराई और पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने की व्यवस्था कराई।

पार्थिव शरीर गोरखपुर पहुंचने पर सांसद रवि किशन के कार्यालय के सहयोगियों के द्वारा शव को सम्मानपूर्वक परिजनों को सौंपा। साथ ही परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

सांसद रवि किशन ने मृतक के परिजनों से दूरभाष पर भी वार्ता की और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। उनकी इस मानवीय पहल के लिए पीड़ित परिवार ने गहरी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि सांसद ने एक संरक्षक के रूप में जिस तरह सहयोग किया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता।

यह घटना न केवल एक प्रभावी जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि सांसद रवि किशन जनहित और मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखते हैं — चाहे वह संसद का मंच हो या जनता के बीच की ज़मीनी वास्तविकता।