पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।

46

रिपोर्ट:व्यूरो कार्यालय।

महराजगंज। श्रावण मास के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा निचलौल तहसील क्षेत्र में स्थित भारत-नेपाल सीमा के निकट इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।श्रावण मास में भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।