एसओजी व थाना नवीन मार्डन पुलिस श्रावस्ती की अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही

38

अवैध तमंचा फैक्ट्री संचालित कर रहे 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 निर्मित, 07 अर्धनिर्मित तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस तथा अन्य भारी मात्रा में तमंचा बनाने में प्रयुक्त उपकरण व एक मोटर साइकिल बरामद


श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री की रोकथाम के संबंध में दिये गये आदेश निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी भरत पासवान के पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना नवीन मार्डन पुलिस श्रावस्ती की पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध तमंचा फैक्टरी संचालित कर रहे 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व भारी मात्रा में तमंचा बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद की गईं ।


घटना का विवरण:जनपद की एसओजी व थाना स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वीरपुर बलरामपुर रोड स्थित पथरहवा दाखिला तिलकपुर में 02 लोग एस0डी0 इन्टरप्राइजेज का बोर्ड लगी दुकान में शटर बन्दकर दुकान के भीतर अवैध रूप से तमंचा फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं । मुखबिर की इस सूचना पर एसओजी व नवीन मार्डन पुलिस श्रावस्ती की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश दी गयी तो दुकान के अन्दर 02 व्यक्ति हथौड़ी व छेनी लेकर तमंचा बना रहे थे तथा पास में अर्ध निर्मित व निर्मित तमंचा व अन्य उपकरण आदि भी पड़े थे । पकड़े गए व्यक्तियों का क्रमशः नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम 1. सुखदेव गौतम पुत्र राधेश्याम निवासी पनहिया बरांव थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर तथा दूसरे व्यक्ति नें अपना नाम 2. विजय कुमार पुत्र गुरुदयाल निवासी ग्राम उदईपुर चितईपुर थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती बताया। घटनास्थल से 03 निर्मित, 07 अर्धनिर्मित तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस तथा अन्य भारी मात्रा में तमंचा बनाने में प्रयुक्त उपकरण व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की गयी।उक्त बरामदगी के आधार पर थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती पर मु0अ0सं0 0061/2025 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ के आधार पर अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री से जुड़े अन्य नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:
1.सुखदेव गौतम पुत्र राधेश्याम निवासी पनहिया बरांव थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
2. विजय कुमार पुत्र गुरुदयाल निवासी ग्राम उदईपुर चितईपुर थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
अभियुक्तगण के पास से की गई बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद तमंचा 12 बोर निर्मित
2. एक अदद तमंचा 315 बोर निर्मित
3. एक अदद 12 बोर तमंचा भरूआ निर्मित
4. 07 अदद तमंचा अर्धनिर्मित
5. 13 अदद छोटे बड़े लोहे के नाल 315 बोर
6. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
7. एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
8. 118 अदद स्प्रिंग लोहे की छोटी, बड़ी
9. 4 अदद प्लास
10. 4 अदद पेचकस छोटे बड़े
11. 1 अदद ग्राइन्डर चालू हालत में
12. 06 अदद ग्राइन्डर ब्लेड
13. एक पैकेट में लोहे के रिपिट
14. 2 अदद हैंडड्रिल मशीन
15. 05 अदद हथौड़ी छोटी, बड़ी
16. 04 अदद छेनी छोटी, बड़ी
17. 03 अदद आरी ब्लेड
18. एक अदद आरी फ्रेम मय ब्लेड
19. 10 अदद छोटी, बड़ी रेती
20. एक अदद वेल्डिंग मशीन चालू हालत में
21. एक पैकेट वेल्डिंग राड
22. 07 अदद बरमा
23. एक अदद इलेक्ट्रिक बड़ी कटर मशीन
24. एक लोहे की निहाय
25. एक अदद इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन
26. दो अदद बाक (पकड़)
27. दो अदद लोहे की बड़ी पत्ती
28. 07 अदद लोहे की छोटी पत्ती
29. एक अदद मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर UP47K5170
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास
अभियुक्त -सुखदेव गौतम पुत्र राधेश्याम
1. मु0अ0सं0 599/2015 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
2. मु0अ0सं0 087/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
3. मु0अ0सं0 027/2019 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
अभियुक्त- विजय कुमार पुत्र गुरुदयाल
1. मु0अ0सं0 069/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इकौना जनपद श्रावस्ती्
2. मु0अ0सं0 449/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम:
एसओजी टीम
1. उ0नि0 नितिन यादव प्रभारी एसओजी
2. मुख्य आरक्षी रणविजय सिंह
3. मुख्य आरक्षी तौसीफ खान
4. मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह
5. आरक्षी रिषभ गौड
6. आरक्षी अभिषेक सिंह
7. आरक्षी वीरेन्द्र यादव
नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शम्भू सिंह
2. उपनिरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार
3. उपनिरीक्षक श्री शिवकुमार
4. आरक्षी संतोष कुमार
5. आरक्षी विनय कुमार सिंह
6. आरक्षी रजनीश यादव
7. आरक्षी देवेन्द्र यादव
8. आरक्षी राजपाल वर्मा
9. आरक्षी सन्तोष कुमार