वाराणसी: कांवड़ियों पर बनाया ‘अल्लाह हू अकबर’ बोलने का दबाव, विरोध करने पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुनव्वर समेत 6 गिरफ्तार

78

सावन के तीसरे सोमवार को काशी (Varanasi) के अदलपुरा से जंसा शिव मंदिर जा रहे कांवड़ियों पर मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगाने से नाराज युवकों ने न केवल उन्हें धमकाया, बल्कि धार्मिक नारे लगाने से मना करते हुए जबरन ‘अल्लाह हू अकबर’ कहने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर कांवड़ियों को पीटा गया।

कांवड़िया गंभीर रूप से घायल

घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे राजातालाब के रेलवे फाटक और मुख्य बाजार से जंसा मार्ग पर स्थित मस्जिद के पास हुई। हमले में बड़ैनीकला निवासी कांवड़िया पल्टू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी शुभम यादव किसी तरह भागकर जान बचा सका।






Also Read: धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा को 5 दिन की रिमांड, NIA स्पेशल कोर्ट में पेशी जारी, जांच तेज

हर-हर महादेव बोलने से रोका, धर्म परिवर्तन का दबाव






पल्टू यादव के अनुसार, मस्जिद के पास 10-12 मुस्लिम युवकों ने उन्हें रोका और धार्मिक नारे को लेकर आपत्ति जताई। आरोपियों ने कहा कि यह नारा उनके लिए नहीं है और उन्हें ‘अल्लाह हू अकबर’ कहना चाहिए। इसके साथ ही हिंदू धर्म छोड़ इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया गया।

जब कांवड़ियों ने विरोध किया और आगे बढ़ने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। धारदार हथियार से पल्टू के सिर पर हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया। शुभम यादव किसी तरह भागा, लेकिन उसे भी दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया।

Also Read- बलरामपुर: धर्मांतरण कांड मामले में छांगुर के भतीजे सबरोज के अवैध निर्माण पर चला सीएम योगी का बुलडोजर

मस्जिद के पास जमा लोगों ने घेरा, जानलेवा हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांवड़ियों के विरोध के बाद मस्जिद के पास मौजूद अन्य लोगों ने भी उन्हें घेर लिया और पीटते हुए सड़क पर गिरा दिया। लात-घूंसे और डंडों से हमला किया गया। बाद में अन्य कांवड़ियों के पहुंचने पर किसी तरह उनकी जान बचाई जा सकी। घायलों को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया।






पुलिस ने 12 के खिलाफ केस दर्ज किया, 6 गिरफ्तार

पल्टू यादव की तहरीर पर राजातालाब पुलिस ने कुल 12 आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मुनव्वर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

घटना के बाद सड़क जाम, हंगामा, पुलिस की तैनाती

घटना के विरोध में कांवड़ियों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। राजातालाब और जंसा मार्ग पर तनाव फैल गया। मौके पर एसओ राजातालाब, एसीपी राजातालाब, और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिस के समझाने के बाद भी कांवड़िए धरने पर अड़ गए और सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है। रात में बाजार में बैरिकेडिंग कर रास्तों को बंद कर दिया गया

विहिप नेता हिरासत में, बंदूक जब्त

घटना की जानकारी पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश पांडे और मंत्री पवन पाठक मौके पर पहुंचे। राजेश पांडे अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंचे और आरोपियों के घर की ओर जाने की जिद की। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो डीसीपी-एडीसीपी से धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद पुलिस ने राजेश पांडे को हिरासत में ले लिया और उनकी बंदूक जब्त कर ली।

रात भर विहिप के कार्यकर्ता थाने में डटे रहे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते रहे। पुलिस का कहना है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।