धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा को 5 दिन की रिमांड, NIA स्पेशल कोर्ट में पेशी जारी, जांच तेज

63

लखनऊ (Lucknow) में एक हाई-प्रोफाइल धर्मांतरण रैकेट (Religious Conversion Racket) का भंडाफोड़ हुआ है, जिसके मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा’ (Changur Baba) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को सख्त सुरक्षा के बीच NIA स्पेशल कोर्ट (NIA Special Court) में पेश किया। कोर्ट ने उसे पांच दिन की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। ED अब हवाला, विदेश फंडिंग और संपत्ति से जुड़े वित्तीय मामलों पर जमालुद्दीन से गहन पूछताछ करेगी।

राज्य DGP का बयान

राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ATS इस नेटवर्क की सतही नहीं, बल्कि फाइनेंशियल स्तर पर भी बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रैकेट में शामिल किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Also Read- बलरामपुर: धर्मांतरण कांड मामले में छांगुर के भतीजे सबरोज के अवैध निर्माण पर चला सीएम योगी का बुलडोजर

धार्मिक ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ा रुख

DGP ने जानकारी दी कि अब तक इस रैकेट से जुड़े 122 अवैध धार्मिक ढांचों को बुलडोजर से गिराया जा चुका है। उन्होंने आशंका जताई कि इस साजिश का असर राज्य की सीमाओं तक हो सकता है, इसलिए सुरक्षा के हर पहलू को गंभीरता से लिया जा रहा है। राज्य भर में खुफिया नेटवर्क को सक्रिय कर दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच में तेजी

ED और ATS की संयुक्त जांच से संकेत मिले हैं कि यह रैकेट सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। जमालुद्दीन का नेटवर्क सऊदी अरब और दुबई तक फैला हुआ है। अवैध धर्मांतरण की आड़ में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि भी हो रही है। अब कस्टडी के दौरान उससे विदेशी फंडिंग, नेटवर्क और हवाला लेन-देन के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों पर पूछताछ की जाएगी।