बस्ती: रूधौली में किशोर ने लगाई फांसी..कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला, परिवार में मचा कोहराम

159

रूधौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रूधौली स्थित विंध्यवासिनी नगर वार्ड में 15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हरिश्चंद्र प्रजापति के पुत्र हिमांशु प्रजापति के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।






कारपेंटर का काम करता था

हिमांशु ने अपने घर के कमरे में छत के कुंडे से फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हिमांशु तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके पिता मुंबई में कारपेंटर का काम करते हैं और वर्तमान में घर आए हुए थे। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।