बिजली समस्याओं पर DM हुए सख्त दिया अपना सरकारी नम्बर।

69

महराजगंज।29 जुलाई। बिजली उपभोक्ताओं को अक्सर बिलिंग, कटौती या लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है, लेकिन अब महराजगंज में इन परेशानियों से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एक बड़ा कदम उठाया है। 29 जुलाई 2025 को होने वाली विद्युत विभाग की विशेष समीक्षा बैठक से पहले ही डीएम ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया है।

*सीधा डीएम से करें शिकायत:*

जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी बिजली संबंधी शिकायतें सीधे उनके CUG नंबर 9454417546 पर भेज सकते हैं। आप ये शिकायतें एसएमएस (SMS) या व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से भेज पाएंगे। यह पहल उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के चक्कर काटने या टोल फ्री नंबर पर घंटों इंतजार करने की बजाय, सीधे जिले के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी तक अपनी बात पहुंचाने का सीधा और त्वरित माध्यम देगी।
टोल फ्री शिकायतों पर भी होगी नजर:
इस विशेष समीक्षा बैठक में न सिर्फ सीधे डीएम को भेजी गई शिकायतों पर चर्चा होगी, बल्कि टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज सभी शिकायतों का भी संज्ञान लिया जाएगा। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया है कि बैठक में प्राप्त सभी शिकायतों के आधार पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी और समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
*जनसमस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं।*

डीएम ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जनसमस्याओं की अनदेखी किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल से उम्मीद है कि महराजगंज के बिजली उपभोक्ताओं को अब अपनी समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें समयबद्ध तरीके से समाधान मिल पाएगा।
क्या आप भी महराजगंज में बिजली संबंधी किसी समस्या से परेशान हैं? अब सीधे जिलाधिकारी से संपर्क करने का यह सुनहरा अवसर है।