बस्ती- रूधौली खड़ी गाड़ी में पीछे से venue हुंडई ने मारी जोरदार टक्कर

141

बस्ती बासी मुख्य मार्ग आस्था ढाबा के पास एक अल्टो गाड़ी UP51U11839 मालिक तनु मिस्त्री जो अपने गैराज में खड़ी थी व रोड पर साइड में ऑल्टो Up53AL9100 जो कुछ खराबी होने पर गैराज के सामने बनने के लिए खड़ी थी जिसमें 01.संदीप निवासी मेहनुआ थाना खेसरिया जनपद सिद्धार्थनगर 02. हरेंद्र पुत्र मोतीलाल उम्र लगभग 28 वर्ष गाड़ी में बैठे थे कि पीछे सिद्धार्थनगर से आ रहे venue हुंडई UP51BS9719 चालक मोती गुप्ता पुत्र अशर्फी गुप्ता निवासी रूद्र नगर उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी थाना रुधौली जनपद बस्ती के द्वारा टक्कर मार दिया गया जिसमें तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।
उक्त घटना में हरेंद्र,मनीष और मोतीलाल गुप्ता को गंभीर चोट आई है। रूधौली पुलिस मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी रूधौली भेजवाया गया जहां पर मनीष और हरेंद्र को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बस्ती सदर अस्पताल रेफर कर दिया और इलेक्ट्रिक पोल टूटने की सूचना विद्युत विभाग को दे दिया गया जो मौके पर मौजूद है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है