भिनगा-सिरसिया रोड स्थित इमारती लकड़ी भंडारण हेतु आरक्षित भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

62

श्रावस्ती। नगर पालिका परिषद भिनगा के अंतर्गत भिनगा सिरसिया मार्ग पर एक भूमि खंड गाटा संख्या-121 रकबा 0.1420 हे0 जो कि इमारती वन हेतु आरक्षित किया गया था और यह नगर पालिका की सम्पत्ति है।
पूर्व में उक्त आरक्षित स्थल पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर अस्थायी एवं स्थायी निर्माण की गतिविधियाँ प्रारंभ कर दी गई थीं, जिसको रूकवा दिया गया था। यह न केवल शासकीय भूमि पर अनाधिकृत कब्जे का मामला है, बल्कि सार्वजनिक हित के विरुद्ध भी है। जिला प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के संयुक्त समन्वय से एक संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान संचालित किया गया।अतिक्रमण हटाने की पूर्व सूचना सम्बन्धित पक्षों को दे दी गई थी। अभियान के दौरान अतिक्रमण की विधिवत पहचान एवं सीमांकन किया गया।जिसके तहत आज नगर पालिका, पुलिस बल, एवं राजस्व विभाग की उपस्थिति में अभियान चलाकर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया गया है।इस कार्यवाही से न केवल शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, बल्कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अनाधिकृत निर्माण पर प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति को भी बल मिला। साथ ही, नगर के नागरिकों में यह स्पष्ट संदेश गया कि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उक्त कार्यवाही अभी प्रचलित है।