जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सम्पूर्णता अभियान उत्सव में किया प्रतिभाग

54

अध्यक्ष जिला पंचायत, एम 0एल0सी0 एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

श्रावस्ती,। अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, सदस्य विधान परिषद डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद की उपस्थिति में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत, सदस्य विधान परिषद एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न संकेतांकों से संबंधित विभागों के जनपद / विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को मेडल एवं फण्टलाईन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्पूर्णता अभियान के सफल संचालन हेतु 47 जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को मेडल एवं 158 फण्टलाईन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में सम्पूर्णता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जनपद को विकसित जनपद बनाने के हेतु हम जिला प्रशासन के साथ कदम मिलाकर निरन्तर खड़े है। सदस्य विधान परिषद ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा जनकल्याण के अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं – चाहे वह आवास की बात हो, शौचालय की, आयुष्मान कार्ड की, बिजली, जल, राशन या स्वरोजगार की। इसी उद्देश्य से संपूर्णता अभियान का संचालन किया जा रहा ह, जिससे कि पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित मा० जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि गत वर्ष माह-जुलाई, 2024 से 30 सितम्बर, 2024 तक आंकाक्षी जनपद / विकास खण्ड में 05 विषयगत क्षेत्रों यथा-स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक विकास के अंतर्गत 6-6 संकेतांकों को संतृप्त करने का अभियान नीति आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में किया गया। आंकाक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य के क्षेत्र में ए०एन०सी० रजिस्ट्रेशन, बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षण, पोषण के क्षेत्र में पूरक आहार का वितरण, कृषि के क्षेत्र में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण तथा शिक्षा के क्षेत्र में विद्युत सुविधा एवं स्कूलों में किताबों के वितरण से संबंधित संकेतांकों को शत-प्रतिशत पूर्ण कराया गया।
इसी प्रकार आंकाक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रथम त्रैमास ए०एन०सी० रजिस्ट्रेशन, डायबीटिज एवं हाईपरटेंशन के मरीजों की स्क्रीनिंग, पोषण के क्षेत्र में पूरक आहार का वितरण, कृषि के क्षेत्र में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवाल्विंग फण्ड उपलब्ध कराये जाने विषयक चिन्हित 06 संकेतांकों में से 05 संकेतांकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई।साथ ही यह भी बताया कि जनपद के स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के उद्देश्य से एक सप्ताह का आंकाक्षा हॉट लगाया जा रहा है, जिसमें जनपद के स्थानीय नागरिक विभिन्न उत्पादों का स्टॉल लगाकार मार्केटिंग करेगें तथा हॉट लगाने के फलस्वरूप हुए आय-व्यय का ऑकलन प्रस्तुत किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।