जगदौर में सरकारी बंजर भूमि से अवैध कब्जा हटा, आंगनवाड़ी भवन का रास्ता साफ।*

142

*

रिपोर्ट:हेमंत धर दुबे

महराजगंज 29 जुलाई। जिले के निचलौल तहसील के जगदौर गाँव में सरकारी बंजर भूमि पर हुए अवैध कब्जे को आज प्रशासन और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से हटा लिया गया। यह भूमि अब प्रस्तावित आंगनवाड़ी भवन के निर्माण के लिए उपलब्ध है, जिसे लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
यह मामला ग्राम सभा के आराजी नंबर 885 से जुड़ा है, जो राजस्व अभिलेखों में बंजर भूमि के रूप में दर्ज है। ग्राम प्रधान ने एक खुली बैठक में इस भूमि को आंगनवाड़ी भवन के लिए प्रस्तावित किया था, जिसे शासन से स्वीकृति भी मिल चुकी है। 18 जुलाई, 2025 को हल्का लेखपाल ने ग्राम प्रधान, पंचायत मित्र, पंचायत सहायक और ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि का ले-आउट कर उसे चिह्नित किया था।
यह सामने आया कि राजकुमार प्रजापति पुत्र भुलई, आशा पत्नी भगवंत और उनके कुछ रिश्तेदारों ने इस सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। आज मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस अवैध कब्जे को सफलतापूर्वक हटाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। जिन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया।इस कार्रवाई से न केवल सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है बल्कि जगदौर गाँव में एक आवश्यक आंगनवाड़ी भवन के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है, जिससे स्थानीय बच्चों और महिलाओं को लाभ मिलेगा।