नागपंचमी पर दंगल का जबरदस्त रोमांच, “जय बजरंगबली” के नारों से गूंजा अखाड़ा।

64

रिपोर्ट:हेमंत कुमार दुबे।

महराजगंज: नागपंचमी के पावन अवसर पर जनपद कुश्ती के रंग में पूरी तरह रंग गया। जगह-जगह आयोजित अखाड़ों में पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों से लेकर युवा और प्रौढ़ पहलवानों तक, सभी में कुश्ती का जबरदस्त जोश देखने को मिला। अखाड़ों से उठते “जय श्रीराम” और “जय बजरंगबली” के जयकारे ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और ऊर्जावान बना दिया।
कुश्ती प्रतियोगिताओं को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिनमें जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। हर दांव पर तालियों की गड़गड़ाहट और नारों से पहलवानों का उत्साह बढ़ाया जा रहा था। प्रतियोगिताओं के समापन पर, विजेताओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में, मिठौरा ब्लॉक के जमुई पंडित गांव में भी एक शानदार कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यहां किशोरों और युवा पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए जोरदार दांव आजमाए। पहलवानों के बेहतरीन दांव-पेंच ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अखाड़े में रोमांचक कुश्ती का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। दर्शकों ने पहलवानों का जमकर उत्साहवर्धन किया, जिससे प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ गया।
इस अवसर पर त्रिलोकी जायसवाल, जितेंद्र चौधरी, दुर्गा प्रसाद जायसवाल, आशिक अली, गयासुद्दीन खान, सुहैल खान, शिवकुमार प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने इस शानदार आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाया। नागपंचमी के इस मौके पर कुश्ती के इस महासंग्राम ने महराजगंज में एक नई ऊर्जा का संचार किया।