IND vs PAK: भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को कैसे धो डाला? करारी हार के बाद बाबर आजम ने किया खुलासा

153

Babar Azam on Crushing Defeat IND vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस करारी हार के कारणों पर बात की।

Babar Azam on Crushing Defeat IND vs PAK: भारतीय टीम ने सोमवार को एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को रौंद डाला। टीम इंडिया ने कोलंबो में खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। रिजर्व डे में खेले गए इस मुकाबले में ये पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत रही। पाकिस्तान के बल्लेबाज 32 ओवर में महज 128 रन ही बना सके। इस तरह पाकिस्तान को इस मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।


INDIA vs PAKISTAN Asia cup 2023 LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गए एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने कोलंबो के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बनाया।

पहला दिन बारिश से बिगड़ने के बाद सोमवार को रिजर्व डे पर मुकाबला खेला गया। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन बारिश की वजह से इसमें देरी हुई। हालांकि निराश दर्शकों के चेहरे पर खुशी शाम 4:40 बजे आई। इस समय ये मुकाबला शुरू हो गया। भारतीय टीम ने 24.1 ओवर से अपनी पारी जारी रखी। विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक ठोक टीम इंडिया का स्कोर 356 रन पर पहुंचा दिया। इसे चेज करने में पाकिस्तान की टीम के पसीने छूट गए। पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे 32 ओवर में 128 रनों पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस तरह टीम इंडिया ने इस मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

कुलदीप ने चटकाए 5 विकेट
टीम इंडिया के लिए चाइनामैन कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।


हालांकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी के समय एक बार फिर बारिश शुरू हो गई, लेकिन थोड़ी देर बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया। इससे पहले पिच को सुखाने के खूब जतन किए गए। पिच को हीटर से सुखाया गया। इसके बाद अंपायरों ने निरीक्षण के बाद मैच को फिर से शुरू कराने का फैसला लिया।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की

इसके बाद बाबर ने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- भारतीय गेंदबाजी में पहले 10 ओवरों में दोनों तरफ स्विंग करते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। हां, हमने लगातार विकेट गंवाए और साझेदारियां नहीं बना सके। इस कारण हमें हार का सामना करना पड़ा।

भारत के सलामी बल्लेबाजों ने योजनाएं बना रखी थीं

बहरहाल, पाकिस्तान की इस हार के बाद उस पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान की टीम अब अगला और आखिरी मुकाबला 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। उसे इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। तब कहीं जाकर उसका फाइनल में खेलने का सपना पूरा हो सकेगा। हालांकि उसकी चुनौती कम नहीं है।