IND vs SL: टीम इंडिया 213 रन पर ऑलआउट, स्पिनर्स ने झटके सभी 10 विकेट

375

IND vs SL Live Update: भारत और श्रीलंका के बीच इस समय एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया की पारी 49.1 ओवरों में 213 रन बनाकर मैच में सिमट गई. श्रीलंकाई टीम की तरफ से स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसमें दुनिथा वेल्लालागे ने 5 विकेट जबकि चरिथ असलंका ने 4 विकेट अपने नाम किए. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 5.4 ओवर में 21 रन बना लिए हैं, वहीं 1 विकेट भी गवां दिया है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर 4 के इस अहम मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. दोनों ही खिलाड़ियों ने एक बार फिर से सकारात्मक तरीके से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. पहले 10 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन था.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरुआत के बाद सभी को लगा कि इस मैच में भी भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होगी. हालांकि श्रीलंकाई टीम के 20 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दुनिथा वेल्लालागे ने गेंदबाजी अटैक पर आते ही सभी को गलत साबित कर दिया. वेल्लालागे ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर शुभमन गिल को पवेलियन भेजते हुए भारतीय टीम को 80 के स्कोर पर पहला झटका दिया.

यह भी पढ़ेंः IND vs SL: कोलंबो में रोहित शर्मा ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय

दुनिथा वेल्लालागे ने इसके बाद टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में दिया जो इस मुकाबले में सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 91 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 53 के निजी स्कोर पर वेल्लालागे की एक शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए.

हुल और ईशान ने की पारी को संभालने की कोशिश, वेल्लालागे ने तोड़ी साझेदारीटीम इंडिया को 3 बड़े झटके जल्दी-जल्दी लगने के बाद ईशान किशन और केएल राहुल ने इस स्थिति से पारी को संभालने का प्रयास किया. दोनों ने स्पिनर्स के खिलाफ संभलकर खेलते हुए रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. ईशान और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी देखने को मिली. वेल्लालागे ने इस खतरनाक हो रही साझेदारी को तोड़ते हुए 154 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका केएल राहुल के रूप में दिया जो 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

केएल राहुल के पवेलियन लौटते हुए भारतीय टीम ने अचानक जल्दी-जल्दी विकेट गंवाना शुरू कर दिया. ईशान किशन 33 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. वहीं वेल्लालागे ने इस मैच में अपना पांचवां विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में हासिल किया जिनको उन्होंने 5 के निजी स्कोर पर आउट किया.

यहां से भारतीय टीम को संभलने का मौका श्रीलंकाई स्पिनरों ने नहीं दिया. रवींद्र जडेजा 4, जसप्रीत बुमराह 5 और कुलदीप यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अक्षर पटेल ने जरूर 26 रनों की पारी खेलते हुए आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ 27 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 213 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. श्रीलंका के लिए दुनिथा वेल्लालागे ने 40 रन देकर 5 विकेट जबकि चरिथ असलंका ने 4 विकेट हासिल किए.

भारतीय टीम ने इस मैच से पहले चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की धुनाई की थी. एशिया कप-2023 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत ने उसे 228 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में पाकिस्तान पूरी तरह पस्त दिखा. पहले गेंदबाजों ने निराश किया और फिर बल्लेबाजों ने लुटिया डुबो दी.

#IND vs SL, #टीम इंडिया, #IND vs SL Live Update, #भारतीय कप्तान रोहित शर्मा #केएल राहुल, #भारतीय टीम #Asia Cup 2023

Also Read: IND vs SL: कोलंबो में रोहित शर्मा ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )