UP में मानवता शर्मशार!, 4 साल की बच्ची से दरिंदगी व हत्या, युवक व उसके नाबालिग साथी को भेजा गया जेल

276

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद (Farrukhabad) से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां दोस्तों के साथ खेल रही एक 4 साल की बच्ची को अगवा करके उसके साथ दुष्र्कर्म किया गया तथा पकड़े जाने के भय से मासूम की हत्या कर दी गई. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना का अनावरण करके दोनों आरोपियों को गरिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं हैरान करने वाली बात है ये है कि इनमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि बीती शाम 7 बजे 4 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या की जानकारी मिली थी. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए. एसपी ने बताया कि पीड़ित पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका जाहिर की थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने जाने के लिए कानपुर नगर से स्पेशल फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया.

एकत्र किए गए साक्ष्य स्पेशल फॉरेंसिक टीम को सौंपे गए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि शक के आधार पर शाहिद व उसके नाबालिग साथी को पकड़ कर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अक्सर पीड़िता बच्ची पड़ोसी शाहिद के मुर्गी फार्म पर बच्चों के साथ खेलने के लिए जाती थी.

बीते दिन भी बच्ची मुर्गी फार्म पर गई थी. इसी दौरान मौका देखकर शाहिद ने उसको रोक लिया. शाहिद नाबालिग साथी के साथ बच्ची को पड़ोस में अरहर के खेत में ले गया, वहां दोनों ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी. बच्ची के शव को अरहर के खेत में दोनों ने मिलकर छिपा दिया था. आरोपियों पर 376 डी की धारा लगाई गई है, जिसमें सख्त सजा का प्रावधान है. मालूम हो कि बीते दिनों भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमे कटिया निवासी नुरुल हक की 4 वर्षीय पुत्री जुनैरा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी.

Also Read: UP के 240 मदरसों की मान्यता होगी खत्म, अधिकांश का नहीं हो रहा संचालन, कई में मानक से कम हैं विद्यार्थी


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )