A.C.में बैठे साहब का दिमाग इतना गरम हो रहा हैं तो गर्मी से जूझ रहे जनता का क्या होगा।

505

महराजगंज। जनपद में गर्मी के कारण शहर हो या गांव लो बोल्टेज और विजली कटौती का कोई सीमा नही हैं जिससे आम नागरिक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं जब उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जाती हैं तो फूल एयर कंडीशन केबिन में बैठे एक्सीयन विपिन कुमार का पारा हाई हो जाता हैं और शिकायतकर्ता को फर्जी मुकदमें में फसाने का धमकी दे डालते हैं मामला नगर पंचायत सिसवा बाजार का हैं जहां विजली समस्या को लेकर चित्रगुप्त वार्ड संख्या 24 के सभासद राजन विश्वकर्मा ने छोटे कर्मचारियों के लापरवाही से तंग आकर निचलौल नगर स्थित कार्यालय में बैठे एक्सीयन विपिन कुमार से अपनी समस्या की गुहार लगाई।सभासद राजन विश्वकर्मा को यह पता नही था कि विपिन कुमार का ए. सी.में बैठे बैठे दिमाग गरम हो गया हैं।साहब विपिन कुमार को विभाग का शिकायत बर्दाश्त नही हुआ और सभासद राजन विश्वकर्मा को फर्जी मुकदमे में फसाते हुए सारा नेतागिरी निकालने का धमकी दे डाले। जिसका वीडियों बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं।