नवाबगंज: परिषदीय छात्रों ने ओएमआर शीट पर दी नैट की परीक्षा

95

शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन माहौल मे हुई नैट परीक्षा: बीईओ 

बहराइच। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को विकास खंड में निपुण आकलन परीक्षा (एनएटी) आयोजित की गई। विभाग के निर्देशो के अनुसार प्रत्येक छात्रों को ओएमआर सीट पर स्वयं प्रश्नों के उत्तर भरवाए गए। नैट परीक्षा पारदर्शी व शुचितापूर्ण आयोजन कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा के निर्देशन में निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षायें संपन्न हुई।

जिला पूर्ति अधिकारी बहराइच व बीईओ राधेश्याम वर्मा द्वारा विभिन्न विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सारी व्यवस्थाएं सही पाई गई, बच्चे शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा देते हुए व सभी पर्यवेक्षक अपने -अपने कक्षा में मौजूद मिले। बीईओ श्री वर्मा ने बताया कि 15 सितम्बर को शिक्षाक्षेत्र नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से तीन तक की निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा हो रही है। और 16 सितम्बर (शनिवार) कों कक्षा चार से आठ की परीक्षा होंगी। इस अवसर पर शिक्षक अरविंद वर्मा, जीतेन्द्र कुमार शर्मा, वैभव सिंह विशेन,विनोद गिरि,विपुल सिंह, अलोक वर्मा, सुग्रीव वर्मा, सत्यभानु, विनय सिंह, तबस्सुम खानम उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा