पाकिस्तान में 331 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल, केयर टेकर PM ने 15 दिन में बढ़ाया 26 रुपए दाम

160

पाकिस्तान (Pakistan) में शुक्रवार को केयर टेकर सरकार ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में भारी बढ़ोतरी की है। पेट्रोल के दाम 26.02 पाकिस्तानी रुपए बढ़कर 331.38 रुपए हो गए। वहीं, हाई स्पीड डीजल 17.34 रुपए बढ़कर 329.18 पाकिस्तानी रुपया हो गया है। पाकिस्तान में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम 331 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचे हैं।

पाक मीडिया डॉन के अनुसार, पिछले एक महीने में पेट्रोल-डीजल के रेट में करीब 58.43 और 55.83 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अगस्त में मुद्रास्फीति दर में 27.4% से ज्यादा की वृद्धि हुई, जिसके बाद पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ी हैं। वहीं, आने वाले दिनों में सामान्य कीमतें भी बढ़ने के आसार हैं।

Also Read: Kim Jong Un Russia Visit: किम जोंग उन ने रूस में अत्याधुनिक लड़ाकू विमान फैक्ट्री का किया दौरा




शुक्रवार को केयरटेकर PM अनवर उल हक काकर की मंजूरी के बाद मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने नए दामों की घोषणा की। यहां पेट्रोल का ज्यादातर इस्तेमाल प्राइवेट ट्रांसपोर्ट, छोटे वाहनों के लिए किया जाता है। इसकी वजह से दाम बढ़ने का सीधा असर पाकिस्तान के मिडिल क्लास और लोअर क्लास लोगों पर पड़ेगा।

वहीं, डीजल का इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल होने वाले वाहनों, ट्रेन, ट्रक, बस में होता है। इससे ट्रांसपोर्ट कोस्ट बढ़ने की वजह से दूसरे सामानों की कीमतें भी बढ़ेंगी। इसका खामियाजा भी मिडिल और लॉअर क्लास को उठाना पड़ेगा।पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने कहा है कि देश में पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी पेट्रोल की कीमतें हैं।

Also Read: ‘हमें अपने साथी भारत से सीखना चाहिए’, पुतिन ने की PM मोदी की जमकर तारीफ




15 अगस्त के बाद दूसरी बार पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। अगस्त में पाकिस्तान की महंगाई दर बढ़कर 27.4 % हो गई। 1 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 14.91 रुपये और 18.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी और 15 दिनों के लिए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 305.36 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 311.84 रुपये तय की गई थी। यानी पेट्रोल के दामों में 15 दिनों में 26 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )