बस्ती: रुधौली में नगर पंचायत अध्यक्ष का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस ने भेजा जेल, अध्यक्ष व सहयोगी के खिलाफ दर्ज है दुष्कर्म का मुकदमा

684

बस्ती जिले के रुधौली नगर पंचायत के अध्यक्ष को दुष्कर्म के आरोप में जहां रुधौली पुलिस जेल भेज चुकी है। वहीं उनका सहयोगी जो फरार चल रहा था, उसको भी रुधौली पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।

रुधौली थाना क्षेत्र के रहने वाली रेप पीड़िता महिला ने आरोप लगाया था कि नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली धीरसेन निषाद से सफाईकर्मी मायाराम पाठक ने मिलाया था। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने पीड़ित महिला को नौकरी देने की बात कही थी। महिला से कहा कि तुम्हें मेरी हर बात माननी पड़ेगी।




नगर पंचायत अध्यक्ष नौकरी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करते रहे। रेप पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे गर्भधारण के दौरान मायाराम के द्वारा जबरदस्ती दवा खिलाया जाता था। महिला ने बताया कि उसके साथ बराबर शारीरिक शोषण किया जा रहा था।

रुधौली पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद एवं सफाईकर्मी मायाराम पाठक के खिलाफ धारा 376, 120 बी तथा एससी / एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। नपं अध्यक्ष धीरसेन निषाद को 31 अगस्त को छावनी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं उनके सहयोगी सफाईकर्मी मायाराम पाठक फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम एवं प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र ने हमराहियों के साथ उसके घर सियरादेई से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा है।