महराजगंज: ईंट बटवारे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, बड़े भाई का हालात नाजुक।

1131

रिपोर्ट: रामबचन गुप्त।

महराजगंज कोठीभार थानांतर्गत ग्राम सभा कैमा टोला बेलवा में दो भाइयों के बीच में ईंट बटवारे को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि भाई-भाई का दुश्मन बन गया।हालात यह हुआ कि बड़ा भाई महराजगंज स्थित K.M.C हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं।





जानकारी के अनुसार कैमा टोला बेलवा निवासी रामअवध यादव पुत्र स्व.गोमल यादव और उनके छोटे भाई हरिंद्र यादव पुत्र स्व.गोमल यादव के बीच बीती रात सोमवार रात्रि 9 बजे कहासुनी होते-होते मामला फौजदारी पर उतर आया।रामअवध यादव की लड़की निर्जला यादव(16)ने बताया कि हमारे पापा को चाचा हरिंद्र यादव ने अपने ससुराल से संजय यादव,शम्भू यादव,अमित,अंकित को बुलाकर साथ मे उनका लड़का शिवम यादव ने एक गुट होकर लाठी-डंडा तथा लोहे की रांड से मारे-पीटे हैं तथा जब हम लोग झगड़ा छुड़ाने गए तो हमारे भाई अभिमन्यु यादव तथा हमें और हमारे मां को भी मारे हैं जिससे हम सभी को काफी छोटे आयी हुई हैं पिता रामअवध यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा बाजार से रेफर होने के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया परन्तु ईलाज में लापरवाही देखते हुए उनको K.M.C.हॉस्पिटल आई.सी.यू.वार्ड में भर्ती कराया गया हैं जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज: पुलिस विभाग में आया भूचाल एक निरीक्षक,सात उप निरीक्षक सहित 69 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला।देखे पूरी लिस्ट……





मारपीट की जानकारी मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुँचकर हरिंद्र यादव और उनके लड़के शिवम यादव को पकड़कर थाने ले गयी हैं।मामले की जानकारी के लिए हमारे संवाददाता ने कोठीभार थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया परन्तु फोन न उठने के कारण कोई जानकारी नही मिल पाया।

यह भी पढ़ेंः Big ब्रेकिंग..महराजगंज: हत्या के आरोप में फसे मासूम रजा राही को पार्टी ने किया निष्कासित