देवीपाटन मण्डल के अपर आयुक्त, प्रशासन ने ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनों के चल रहे एफ0एल0सी0 कार्य का लिया जायजा

95

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा
श्रावस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ई0वी0एम एवं वी0वी0पैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफ0एल0सी0) का कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा नियुक्त 06 इंजीनियर/तकनीकी कार्मिकों द्वारा 11 सितम्बर, 2023 से किया जा रहा है। बी0ई0एल0 के इंजीनियरों/तकनीकी कार्मिकों द्वारा की जा रही ईवीएम एवं वी0वी0पैट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग की गुणवत्ता की जांच हेतु देवीपाटन मण्डल गोण्डा के अपर आयुक्त प्रशासन राम प्रकाश द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की चल रही प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) का निरीक्षण कर जायजा लिया।अपर आयुक्त प्रशासन ने एफएलसी हॉल के प्रवेश द्वार पर विजिट पटल पर विजिट रजिस्टर का अवलोकन किया तथा एफएलसी हॉल में प्रवेश कर आन्तरिक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होने एफएलसी कार्य में लगे अधिकारियों/इंजीनियरों से ई0वी0एम0 के सम्बन्ध में जानकारी भी लिया तथा भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनों के एफ0एल0सी0 कार्य को सम्पन्न कराने हेतु निर्देश भी दिया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी जमुनहा रामप्यारे, उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, जनपद स्तरीय ई0वी0एम0 नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक कमल कटियार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, प्रधान सहायक सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।