बहराइच: 127 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को रुपईडीहा एसएसबी ने किया गिरफ्तार

164

रुपईडीहा बहराईच। रुपईडीहा में तैनात एस एस बी के द्वारा 127 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।प्राप्त सूचना के अनुसार सीमा चौकी रुपईडीहा और पुलिस के साथ संयुक्त गश्त के दौरान सीमा के पिलर संख्या 651/06 से 600 मी. भारत की तरफ एक अंजान व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ जाते हुए दिखाई दिया जिसे संयुक्त गश्त दल के द्वारा शक के आधार पर रोका गया और नाम पता पूछा गया तो उसने

अपना नाम समीम रायनी पुत्र लल्लन उम्र 35 वर्ष निवासी चिकवन मोहल्ला मुनिरगंज नगर पंचायत रुपईडीहा जनपद बहराइच बताया।संयुक्त गश्ती दल में शामिल एस.एस.बी. के उप कमांडेंट के द्वारा गहन पूछताछ के दौरान तलाशी लेने पर युवक के पास 127 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक रुपईडीहा के किसी अंजान व्यक्ति से प्राप्त किया है जिसको नेपाल में छोटी छोटी मात्रा में बिक्री कर अधिक पैसा कमाने के लिए ले कर जा रहा था।

कमांडेंट शगंगा सिंह उदावत के द्वारा

बताया गया कि हमारे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवम ईमानदारी से कर रहे है और भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ते अवैध तस्करी की रोकथाम, बिक्री, निष्कर्षण तथा पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है | अवैध ड्रग्स के व्यापार की श्रृंखला को निरस्त करने में सतत प्रयास जारी है|बरामद स्मैक के साथ अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवा अधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया।