बस्ती: भू माफिया के आतंक से दहला रूधौली क्षेत्र..भू माफिया ने महिला से किया रेप के बाद दंपति को खिलाया जहर

1655

  • भू माफिया के आतंक से दहला रूधौली क्षेत्र
  • भू माफिया ने महिला से किया रेप के बाद दंपति को खिलाया जहर
    मृतक दंपति के तीन बच्चों का चल रहा इलाज
    भू माफियाओं ने दंपति को जहर देकर उतारा मौत के घाट
    दंपति की मौत के बाद रूधौली क्षेत्र में मचा हड़कंप
    भू माफियाओं ने जमीन खरीद फरोख्त को लेकर दंपति की हत्या
    पुलिस इस मामले में दो संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
    पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।
    पूरा मामला रूधौली थाना क्षेत्र के गांव का है.. 

    बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में सनसनीखेज मामला सामने आया है, पति और पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया, आशंका जताई जा रही है को दुष्कर्म से आहत पति और पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, सुबह जब घर वालों को पता चला तो अस्पताल ले गए पति की रास्ते में मौत हो गई जबकि जिला अस्पताल से डाक्टरों में पत्नी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जहां पर इलाज के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया।

    30 वर्षीय नवल किशोर और उनकी 27 वर्षीय पत्नी आरती की मौत के बाद परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी, तहरीर में बताया की बीते शनिवार को दोनों दरिंदों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, मृतिका ने परिजनों से मौत से पहले आप बीती सुनाई थी, जिसके आधार पर दो युवकों के खिलाफ परिजनों ने दुष्कर्म की तहरीर दी, आशंका जताई जा रही है को घटना से आहत पति पत्नी ने बिना किसी को कुछ बताए जहर खा लिया, घर के पीछे जहर की पुड़िया और स्टील का ग्लास भी परिजनों को मिला था.

    परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है, दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, घटना स्थल का एसपी गोपाल चौधरी ने निरीक्षण किया, फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से सुबूत जुटाए, एसपी ने कहा की पति पत्नी ने जहर खाने से मौत की सूचना मिली थी, घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, दो अभियुक्तों को दुष्कर्म के आरोप में अरेस्ट किया गया है, घटना को जांच की जा रही है।