समाधान दिवस का जायज़ा लेने थाना रामगांव पहुॅचे डीएम व एसपी

114

बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने थाना रामगांव का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष शशि कुमार राना ने बताया गया कि 05 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें 01 का निस्तारण कर दिया गया है। शेष 04 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर भेजी गयी है। समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि कार्यवाही के लिए मौके पर गए अधिकारी कर्मचारी साक्ष्य हेतु वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कर लें तथा मौके पर मौजूद लोगों से गवाही भी करवा लें। डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि अभियान संचालित कर चकमार्गों व रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय। डीएम व एसपी ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर निस्तारण की गणवत्ता बेहतर होने पर तहसील व जिला स्तर पर फरियादी को जाने के ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु प्रभावी रूप से गश्त की जाय। समाधान दिवस के अवसर पर विकास खण्ड तेजवापुर की ग्राम पंचायत बौकहा मतरा चमारनपुरवा नि. सुमन देवी पत्नी स्व. बुधई व रिंकू प्रसाद पुत्र स्व. बुधई को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी तेजवापुर अजय प्रताप सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा