नेपाली शराब तथा गांजा के साथ तीन गिरफ्तार एसएसबी ने अलग-अलग स्थानों पर तस्कर सहित जब्त किया शराब वा गांजा

146

रूपईडीहा बहराइच । एसएसबी ने संयुक्त टीम के साथ अलग-अलग स्थानों से तस्कर सहित नेपाली शराब तथा गांजा जब्त किया है । एसएसबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एसएसबी 42 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में एसएसबी द्वारा संयुक्त गश्त निकाली गई । गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ  संख्या 651/2 के पास से रजा सोनकर उम्र 22 वर्ष पिता स्व० राजी खटीक निवासी जमुनहा थाना जमुनहा चौकी जनपद बांके नेपाल निवासी को 105 बोतल नेपाली कर्णाली शोफी शराब के साथ गिरफ्तारी किया है । वही शुक्रवार को ही सीमा स्तम्भ  संख्या 651/07 के पास से राम कृष्ण उम्र 55 वर्ष पिता रामाधार व आशुतोष उम्र 30 वर्ष पिता सुखराम निवासी वीरपुर सुरहिया थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच के पास से 820 ग्राम गंजा बरामद किया गया ।अलग-अलग जगह से पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना रूपईडीहा को सुपुर्द किया गया।

एसएसबी ने संयुक्त टीम के साथ अलग-अलग स्थानों से तस्कर सहित नेपाली शराब तथा गांजा जब्त किया है । एसएसबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एसएसबी 42 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में एसएसबी द्वारा संयुक्त गश्त निकाली गई । गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/2 के पास से रजा सोनकर उम्र 22 वर्ष पिता स्व० राजी खटीक निवासी जमुनहा थाना जमुनहा चौकी जनपद बांके नेपाल निवासी को 105 बोतल नेपाली कर्णाली शोफी शराब के साथ गिरफ्तारी किया है । वही शुक्रवार को ही सीमा स्तम्भ संख्या 651/07 के पास से राम कृष्ण उम्र 55 वर्ष पिता रामाधार व आशुतोष उम्र 30 वर्ष पिता सुखराम निवासी वीरपुर सुरहिया थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच के पास से 820 ग्राम गंजा बरामद किया गया ।अलग-अलग जगह से पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना रूपईडीहा को सुपुर्द किया गया।