आकांक्षात्मक ब्लाक हुजूरपुर में आयोजित हुआ 02 दिवसीय चिन्तन शिविर, विकास की रणनीति पर हुई चर्चा

103

बहराइच। जनपद बहराइच के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा हुजूरपुर विकास खण्ड को आकांक्षात्मक ब्लाक के रूप में चयनित किया गया है। आकांक्षात्मक ब्लाक हुजूरपुर में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने के उद्देश्य से विकास की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर 02 दिवसीय चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया। विकास भवन सभागार में 21 व 22 सितम्बर को आयोजित चिन्तन शिविर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी हुजूरपुर सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

चिन्तन शिविर के दौरान ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग, चिकित्सा एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा एवं कृषि विभाग, पेयजल एवं आपूर्ति व अन्य विभागों तथा बैकिंग सेक्टर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विकास का रोडमैप तैयार करने हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये। दो दिवसीय चिन्तन शिविर में लगभग 2500 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चिन्तन शिविर में प्राप्त हुए सुझावों एवं विचारों के आधार पर आकांक्षात्मक ब्लाक के विकास के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार तैयार नीति आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 30 सितम्बर 2023 को आकांक्षात्मक ब्लाक प्रोग्राम का शुभारम्भ किया जायेगा।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा