श्रावस्ती: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

80

चिन्हित व्यक्तियों का सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर किया जाए अपलोड-जिलाधिकारी

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। शासन के निर्देशानुसार संचारी रोगों तथा दिमागी बुखारों पर प्रभावी नियंत्रण व इनके त्वरित सुचारू इलाज हेतु जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सायंकाल सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में आगामी माह में चलने वाले संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के संचालन से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए ,उल्लेखनीय है कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 03 से 31 अक्टूबर, 2023 तक एवं दस्तक अभियान 16 से 31 अक्टूबर, 2023 तक चलाया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण हेतु अपने विभागों द्वारा संपादित की जाने वाली गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालन करें। उन्होने यह भी कहा कि इस दौरान स्वच्छता, साफ-सफाई सहित वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने आदि गतिविधियां की जाएं, और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाय ।जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करेंगी तथा लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उनका नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर डिजिटल अपलोड करेंगी। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आशा द्वारा क्षयरोग के सम्भावित रोगियों की भी जानकारी प्राप्त करेंगी। कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं काला अजार रोगों के प्रति भी संवेदीकरण का कार्य सम्पादित करेंगी। जिला स्तर से आयोजित कन्ट्रोलरूम से सभी सम्बन्धित विभाग को जानकारी व मानिटरिंग की जाए। उन्होने सभी सम्बन्धित विभागों को कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के दौरान जन जागरूकता कार्यक्रम, एण्टी लार्वा व फॉगिंग कराई जायेगी। इसके साथ ही विभिन्न प्रचार माध्यमों से मच्छरों से बचाव हेतु घरों की खिड़की, दरवाजों पर जाली लगाने व सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों/उप मुख्य चिकित्साधिकारियों/प्रभारी चिकित्साधिकारियों का सवेंदीकरण तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा ब्लाक स्तर पर ए0एन0एम0 व आशा का सवेंदीकरण तथा विकासखण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों का सवेंदीकरण तथा विकासखण्ड स्तर पर ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सभी स्कूलों से नामित अध्यापकों का संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभारी नियंत्रण हेतु सवेंदीकरण किया जाए, ताकि जन-जन को जागरूक कर लोगों को पैदा होने वाले संचारी रोगों से जन-जन को बचाया जा सके।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाकर स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक करते हुए विशेष विशेष सफाई रखने के लिए जागरूक किया जायेगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार और संचारी रोगों की रोकथाम की जायेगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास, पंचायतीराज/ग्राम विकास विभाग, पशु पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग आदि कार्यक्रम से जुड़े समस्त विभाग एक साथ मिलकर संचारी रोग से बचाव हेतु कार्य करेंगे। उन्होने निर्देश दिया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से सम्बन्धित रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जनपद, ब्लाक तथा पंचायत व ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

बैठक का संचालन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह ने किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदयनाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा/नगर पंचायत इकौना, सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।