श्रावस्ती: जिलाधिकारी ने ग्राम हुसैनपुर खुरहरी एवं बरदेहरा पहुंचकर पाइप पेयजल योजना का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

98

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड गिलौला अन्तर्गत ग्राम हुसैनपुर खुरहरी एवं बरदेहरा पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत पाइप पेयजल योजना कार्याे का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों से मिलकर पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित जानकारी भी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी को अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद ने अवगत कराया कि इस ग्राम सभा में दो हजार की आबादी है और 460 घरों को पेयजल का कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। और यह पानी का सप्लाई पम्प/मोटर का सौर उर्जा से संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पाइप पेयजल कनेक्शन से वंचित और लोगों को भी कनेक्शन दिया जाए और व्यवस्थित ढंग से पम्प संचालन का कार्य करके निरंतर जल आपूर्ति की जाए, ताकि ग्राम वासियों को स्वच्छ जल की कोई दिक्क्त न होने पाये।

तदोपरान्त जिलाधिकारी ने बरदेहरा पहुंचकर वहां पर निर्माणाधीन टंकी/पाइप पेयजल योजना का भी आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया और अवशेष कार्यो को तेजी से कराकर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि यहां के ग्राम वासियों को स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सके।उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल निर्देशन में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने का संकल्प पूरा हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना ’’जल जीवन मिशन’’ के अन्तर्गत पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत जिले में सोलर पम्प के माध्यम से पाइप पेयजल येाजना का संचालन/निर्माणाधीन कार्य किया जा रहा है। जिससे निश्चित ही जन-जन को पीने योग्य स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सकेगा।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया है कि जिले में जितने भी पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्य है, उनकी निरंतर मानिटरिंग की जाए और समय से अवश्य पूरा कराया जाए, ताकि सम्बन्धित क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सके।