UP: चलती कार में क्यामुद्दीन ने साथियों संग किशोरी से किया गैंगरेप, जबरन दिखा रहा था अश्लील वीडियो, विरोध करने पर पीटा

312

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जनपद से हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पडरौना में हाईवे पर चलती कार में गैंगरेप (Gang Rape) की शिकार हुई किशोरी सोमवार को थाने में आपबीती सुनाते हुए फूट-फूटकर रोने लगी। इस दौरान वहां मौजूद महिला सिपाही ने किशोरी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके आंसू नहीं रुके।

क्यामुद्दीन ने बगीचे में किया रेप

इस दौरान किशोरी ने बताया कि मां गांव में समूह की मीटिंग में गई थी और पिता मजदूरी करने गांव में गए थे। घर में मैं अकेली थी। दोपहर में गांव का क्यामुद्दीन आया और यज्ञशाला की तरफ लेकर चला गया। वहां रात को बगीचे में रखा और गलत काम किया। विरोध करने पर सुबह छोड़ने की बात कही। इसके बुलाने पर तीन युवक कार लेकर पहुंचे और उसे जबरन लेकर गोरखपुर-हाटा हाईवे पर चले गए।

Also Read: मुजफ्फरनगर में 9 साल की बच्ची के साथ मदरसे में हाफिज ने की हैवानियत, लहूलुहान हालत में मिली मासूम

कार में साथियों संग मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म

किशोरी ने बताया कि कार में चारों युवकों ने शराब और सिगरेट पी। इसके बाद जहांगीर अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो मुझे जबरन दिखा रहा था। विरोध करने पर मार रहा था। इसके बाद चारों युवक सामूहिक दुष्कर्म किए।
पीड़िता ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक कार में उसे लेकर घूमते रहे। दिन में खाना तक नहीं दिया, सिर्फ पानी और बिस्किट दिए थे।

पीड़िता ने बताया कि रात को जब उसे लेकर युवक थाने पहुंचे तो जहांगीर ने इंस्पेक्टर से हाथ मिलाया और सभी साथ बैठकर चाय पीए। इसके बाद मेरे घरवालों को बुलाया गया। इस दौरान मां कार्रवाई की जिद्द पर अड़ गई और मुझे घर ले जाने से मना कर दिया, लेकिन पुलिस वाले उस दिन आरोपियों का ही पक्ष लेने लगे।

Also Read: बरेली: हिंदू लड़की को लेकर भागा मुस्लिम युवक, थाने पहुंचे BJP नेताओं ने कहा- यह लव जिहाद का मामला

वीडियो वायरल होने पर एक्टिव हुई पुलिस

किशोरी की मां ने बताया कि लग रहा था कि अब न्याय नहीं मिलेगा। थाने में आने पर इंस्पेक्टर अपशब्द बोलकर भगा देते थे और उनके पास ही आरोपी बैठा रहता था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और न्याय मिला। बेटी की यह बात सुनकर पिता और बड़ी बहन की आंखें भर आईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहांगीर कार्रवाई की जद में आए इंस्पेक्टर का चहेता था। चर्चा है कि थाने पर आने वाले अधिकांश मामलों में पुलिस से बातचीत इसके माध्यम से होती थी। इंस्पेक्टर का प्राइवेट वाहन लेकर बाजार और अपने गांव में घूमता रहता था।

Also Read: लखनऊ में लव जिहाद: शोएब ने सौरभ बन दलित युवती को फंसाया, फिर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर रेप, अब बना रहा धर्मांतरण का दबाव

आरोपी जहांगीर की पुलिस से नजदीकी गांव में एक जमीन पर कब्जा करने के दौरान बढ़ी। इसके बाद उसका अधिकांश समय थाने में कटता था। अगर थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज और इंस्पेक्टर के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल दिया जाए तो गैंगरेप के आरोपी और पुलिस की नजदीकियों का राज खुल जाएगा।

घटना में इस्तेमाल कार नहीं हुई बरामद

वहीं, घटना में इस्तेमाल जहांगीर की कार अभी तक बरामद नहीं हो सकी है। चर्चा है कि जहांगीर और इंस्पेक्टर से ऐसी कौन सी नजदीकी थी कि गैंगरेप के मामले में भी कार्रवाई करने से कतरा रहे थे। जहांगीर पुलिस से नजदीकी बढ़ाकर गांव में कमजोर लोगों को परेशान करता था। साहस जुटाने के बाद पीड़ित परिवार आरोपी पर कार्रवाई के लिए अड़ा हुआ था।

Also Read: Love Jihad: मुरादाबाद में मो. अजीम ने पहचान छिपाकर हिंदू युवती से की शादी, फिर पूजा-पाठ करने पर पीटा, नमाज पढ़ने से इंकार पर हत्या की धमकी

निलंबित हुए कप्तानगंज के इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने एसपी को भी भ्रामक जानकारी दी थी। पीड़ित परिवार एसपी से मिलकर शिकायत किया था और इंस्पेक्टर की भूमिका को संदिग्ध बताया था, लेकिन जोड़तोड़ में माहिर इंस्पेक्टर ने अपने अफसर को भी गलत जानकारी देकर कुर्सी बचा ली थी, लेकिन 14 दिन बाद वीडियो वायरल होने पर सच्चाई सामने आई और इंस्पेक्टर को कुर्सी गंवानी पड़ी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )