UP: DM-SP आवास के निकट चल रहा था सेक्स रैकेट, 9 युवतियां व 11 युवक हिरासत में लिए गए

292

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद (Farrukhabad) में डीएम और एसपी आवास ने निकट चल रहे सेक्स रैकेट के भंड़ाफोड़ का मामला सामने आ रहा है. यह रैकेट एक रेस्टोरेंट में संचालित किया जा रहा था, जिसमें 9 युवतियां व 11 युवक पकड़े गए हैं. पकड़े जाने पर अय्याशी करने वाली युवतियों व युवकों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक लिए.

दरअसल, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आवास के निकट सेक्स रैकेट चलने की जानकारी होने पर डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्टेट सीओ सिटी कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह महिला थानाध्यक्ष ललिता मेहता की एक टीम बनाई गई. टीम ने डीएम ने आज सायं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आवास से पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते के किनारे अग्निहोत्री रेस्टोरेंट एवं शिकागो प्लाजा पर छापा मारा. पुलिस ने प्लाजा के सभी कमरों की जांच पड़ताल करने के बाद 9 लड़कियों व 11 युवकों को हिरासत में ले लिया. पकड़े जाने पर अय्याशी करने वाली लड़कियों व युवकों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक लिए. बताया गया कि रेस्टोरेंट के ऊपरी हिस्से से में छोटे-छोटे कमरे बने हैं जिसमें कुर्सी मेज डालकर गद्दे का बिस्तर लगाया गया है.

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी संजीव अग्निहोत्री रेस्टोरेंट एवं प्लाजा का संचालक है. वह एक-दो घंटे अय्याशी कराने के लिए प्रेमी युगल को एक कमरा हजारों रुपए भाड़े पर देता था. काफी दिनों से यह गोरख धंधा चल रहा था बताया गया कि संजीव अग्निहोत्री बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा पर ऑपरेटर है. उसके पिता प्रमोद अग्निहोत्री पुलिस इंस्पेक्टर पद पर सेवा निवृत हैं. सेक्स रैकेट पकड़े जाने की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई.
रेस्टोरेंट के बाहर अय्याशी करने वालों को देखने के लिए काफी भीड़ लग गई.

Also Read: योगीराज में कम हुआ क्राइम रेट, यूपी में बीते 8 महीने में हत्या में 9 तो डकैती में 16 प्रतिशत की आयी कमी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )