अध्यक्ष जिला पंचायत एवं मा0 जिलाध्यक्ष ने सर्वामाईं मन्दिर एवं जिला पंचायत कार्यालय परिसर में साफ-सफाई कर किया श्रमदान

148

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने सर्वा माईं मन्दिर भिनगा एवं जिला पंचायत कार्यालय परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया तथा कपड़े का झोला वितरित कर पॉलाथीन का उपयोग न करने की अपील किया।उन्होने कहा कि उन्होंने महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी। प्रधानमंत्री जी सभी देशवासियों को गांधी जी के स्वच्छता के विचारों से जोड़कर स्वच्छता को उनकी जीवनशैली व संस्कार में परिवर्तित करने का कार्य कर रहे हैं। इसलिए सभी जनपदवासी अपने आस-पास स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ायें और अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करें।जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर श्रमदान किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है। उन्होंने आमजनों से भी स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने की अपील की, ताकि जिले के वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अनिता शुक्ला, जिला महामंत्री दिवाकर शुक्ला, प्रधान अजयपाल यादव, संजीव कुमार, विनोद साहू, सदस्य जिला पंचायत अवधेश वर्मा सहित तमाम अधिकारी/कर्मचारी एवं नगरवासी मौजूद रहे।