अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त तहसीलों में शतायु मतदाताओं को किया गया सम्मानित

89

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा
श्रावस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जनपद की दोनों विधान सभाओं में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता पंजीकरण केंद्र/तहसील मुख्यालय पर एवं बीएलओ द्वारा बूथों पर शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया। जिसके तहत तहसील भिनगा में उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल ने 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शतायु मतदाता श्रीमती सुखागा पत्नी संतराम निवासी अमवा को शॉल भेंटकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मतदान केन्द्र प्रा0 वि0 गेहूंआ भारी में 100 वर्ष से उपर आयु के मतदाता बदल पुत्र अवतार को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार भिनगा विपुल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं मतदातागण उपस्थित रहे।
इसके अलावा तहसील इकौना में उपजिलाधिकारी इकौना राम दत्तराम की अध्यक्षता में शतायु मतदाता क्रमशः छोटेलाल पुत्र रामलाल निवासी-कैलाशपुर, मंगला पत्नी मंगरे ग्राम-इटौंझा, बाबादीन पुत्र साधू ग्राम-इटौंझा, बड़का पत्नी जगन्नाथ निवासी-कैलाशपुर, श्यामलाल पुत्र लौटन निवासी-नरायनापुर को शाल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
वहीं तहसील जमुनहा में उपजिलाधिकारी रामप्यारे की अध्यक्षता में शतायु मतदाताओं क्रमशः रघुराई पत्नी रघुनन्दन, नसीबा पत्नी साहेब अली निवासी बरगदहा एवं राम नरेश पुत्र छोटेलाल को शॉल भेंटकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।