स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत “एक तारीख एक घंटा ” स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम में पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर किया गया श्रमदान

80

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस कार्यालय /पुलिस लाइन सहित समस्त थाना व चौकी पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत “एक तारीख एक घंटा ” स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस के अधिकारी /कर्मचारीगणों द्वारा वृहद स्तर पर श्रमदान किया गया।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबे की मौजूदगी में पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी /कर्मचारीगणों द्वारा सुबह 10 बजे से पुलिस लाइन आवासीय परिसर, पुलिस प्रशासनिक भवन, ग्राउण्ड, बैरिकों के अन्दर व छतों पर साफ सफाई की गयी। इस दौरान प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक श्री चौथीराम यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।इसी तरह जनपद के समस्त थानों/ चौकियों/ कार्यालयों पर भी वृहद स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।