बस्ती: सड़क के किनारे मिला अधेड़ का शव

202

नगर बाजार (बस्ती)। नगर थाना क्षेत्र के बस्ती-कलवारी मार्ग पर शनिवार रात सड़क के किनारे अधेड़ को मृत अवस्था में पाया गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिंदा होने की उम्मीद में पुलिस उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

फुटहिया पुलिस चौकी प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि राहगीरों ने सूचना दी कि एक अधेड़ सड़क के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा है। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक कई महीने से इधर-उधर घूमता रहता था। लोग उसे खाने-पीने को दे देते थे। मृतक के शरीर पर सिर्फ बनियान था।