फर्जी हाजिरी और मूल्यांकन से हो रहा हैं ओड़वलियाँ में जमकर धांधली

697

  1. बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक खोलकर बैठे रोजगार सेवक घनश्याम कनौजिया
  2. क्लिनिक पर बैठकर मजदूरों की हाजिरी भरते नजर आए घनश्याम कनौजिया
  3. ~ पत्रकार का मोबाइल बहाने से मांग कर हो रहे फर्जी कारनामों की रिकार्डिंग उड़ा दिया।

महराजगंज। रोजगार सृजन को लेकर सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही हैं।कागजों में बढ़-चढ़ कर मजदूरों को काम करते हुए दिखाया जा रहा हैं परंतु हकीकत में सच्चाई से कोषों दूर हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मजदूरों का दूसरे राज्यों में हो रहे पलायन रोकना हैं लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी और पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण मजदूरों का हक मारकर योजना के संवेदक एवं रोजगार सेवक द्वारा फर्जी हाजिरी लगाकर अपना जेब भरने में लगे हुए हैं।धांधली का एक और मामला निचलौल ब्लाक के ओड़वलियाँ ग्राम सभा का हैं जहां मनरेगा योजना के तहत वृजलाल के घर से सुरेश के खेत व जोखू के घर से रमेश के खेत तक झाड़ी कटाई व मिट्टी कार्य कराया जा रहा हैं जिसका वर्क कोड 3152003044/wc/958486255823399508 हैं इस काम को कराने के लिए मस्टरोल नम्बर 13782 से लेकर 13787 मतलब 6 मस्टरोल चल रहा हैं जिस पर रोजाना लगभग 53 मजदूर काम करते हुए दिखाया गया हैं लेकिन मीडिया टीम के पड़ताल में कार्यस्थल में एक भी मजदूर नही मिले।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह काम कुछ दिन पहले पूर्ण हो चुका हैं इस समय कोई काम नही हो रहा हैं।

आइये जानते हैं रोजगार सेवक घनश्याम कनौजिया द्वारा क्या कहा गया।

हमारे संवाददाता ने पाली उर्फ हनुमानगंज चौराहे पर स्थित रोजगार सेवक घनश्याम कनौजिया के क्लिनिक पर मुलाकात कर जानकारी लिया तो पहले उन्होंने हीलाहवाली किया फिर पड़ोस के बंदी विशुनपुरा ग्राम सभा में हो रहे काम को अपना काम बताते हुए कहा कि आप लोग स्वतंत्र हैं जो भी लिखना हैं लिख सकते हैं।

ग्राम विकास अधिकारी मनोज प्रजापति ने कहा

ग्राम विकास अधिकारी मनोज प्रजापति द्वारा बताया गया कि मामला हमारे संज्ञान में आया हैं जांच कर कार्यवाही की जाएगी।