05 अक्टूबर को न्याय पंचायत सरवा में संचालित होगा ‘‘सेवा से संतृप्तिकरण’’ अभियान

144

शान्ती देवी सुभाष चन्द्र सुशांत पी.जी. कालेज चाकूजोत में सजेंगे विभागीय पण्डाल
बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर 05 अक्टूबर 2023 को ब्लाक हूजूरपुर अन्तर्गत न्याय पंचायत सरवा की ग्रा.पं. ऐलिहा, पिपरिहा, महिपालसिंह, सदियाबाद, सरखना, सरवा, चाकूजोत, रानीपुर, ताजपुर, गोबरहा, गौरिया व कारीडीहा में विभागीय अधिकारियों के भ्रमण एवं निरीक्षण के माध्यम से उ.प्रा. विद्यालय बैकुण्ठा में आयोजित शिविर में पात्र असंतृप्त अभ्यर्थियों को आच्छादित किया जायेगा। डीएम ने न्याय पंचायत के सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन का भरपूर लाभ उठाएं।
अभियान के दौरान चिकित्सा एवं दिव्यांगजन विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने, गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच एवं टीकाकरण, परिवार नियोजन, चश्मा वितरण, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम से आच्छादित करने, मोबाइल मेडिकल हेल्थ यूनिट द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांगजन लाभार्थियों को यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाएंगे। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अवशेष पात्र असंतृप्त लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाने, अपात्रों के नाम हटाने तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक करने की कार्यवाही की जाएगी। श्रम रोज़गार विभाग द्वारा अवशेष लोगों के जाब कार्ड बनाने, अमृत सरोवरों को पूर्ण कराने तथा मॉडल शाप तथा जल जीवन मिशन परियोजनाओं हेतु भूमि उच्चीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
लीड बैंक प्रबन्धक, उपायुक्त उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, सहायक श्रमायुक्त एवं समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा असंतृप्त लोगों के बैंक खाता खुलवाने, रोज़गारपरक योजनाओं के लिए पंजीकरण तथा ऋण के लिए आवेदन तथा उस न्याय पंचायत के लम्बित ऋण आवेदनों को स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी। समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिव्यांगन, राजस्व व ग्राम्य विभाग विभाग द्वारा पेंशन, आय, जाति, निवास एवं कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी। आईसीडीएस विभाग द्वारा अवशेष गर्भवती व बच्चों का पंजीकरण व स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। नलकूप विभाग नलकूपों की स्थापना व खराब नलकूपों को ठीक कराने जबकि मत्स्य विभाग विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध कार्यवाही करेगा। निर्माण कार्यों के भौतिक सत्यापन हेतु डीएम की तकनीकी टीम भी शिविर स्थल पर मौजूद रहेगी।
पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण, निराश्रित गोवंशों को गो-आश्रय स्थल भेजना व सहभागिता योजनान्तर्गत ग्रामवासियों को गोदान करने के साथ-साथ अन्य विभागीय योजनाओं से भी आच्छादित किया जायेगा। उपायुक्त स्वतः रोजगार, कृषि व पंचायत राज विभाग द्वारा समूह बनाने, विभागीय योजनाओं हेतु पंजीकरण, स्वच्छ शौचालय से लाभान्वित करने के साथ-साथ रोस्टर बनाकर गावों, कूड़ा उठान, स्कूलों व अन्य सरकारी भवनों की साफ-सफाई की जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को कनेक्शन निर्गत करने के साथ-साथ अन्य विभागीय समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। जल निगम हर घर जल योजना के तहत कनेक्शन निर्गत करने, भूमि विवाद का निस्तारण एफएचटीसी के तहत सर्टीफिकेशन का कार्य किया जाएगा। लघु सिंचाई विभाग पात्र लोगों को निःशुल्क बोरिंग की सुविधा प्रदान करेगा।
एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में प्राप्त आईजीआरएस के प्रकरणों में निस्तारण की सूची बनाना व स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता का परीक्षण, विगत 03 वर्षाे में धारा-24, 67, 122बी कुर्रे, धारा 80 इत्यादि के अनुपालन का स्थलीय सत्यापन। वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों में चल रहे वादों में लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की सूची बनाना तथा रिपोर्ट लगाना, निर्विवाद उत्तराधिकार के लम्बित प्रकरणों की सूची बनाना व निस्तारण करना, न्याय पंचायतों हेतु निर्गत आर.सी., धारा 122बी व 67 के जुर्माना वसूली, सभी लम्बित आय, जाति, निवास एवं पेंशन प्रकरणों का निस्तारण, बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण हेतु फार्म 6, 7, 8 को भराने व बूथों का निरीक्षण, विगत 03 वर्षों में कृषक दुर्घटना योजना से लाभान्वित लाभार्थियों की सूची तैयार करना, न्याय पंचायत के ग्रामवार 02-02 राजस्व एवं विकास विभाग की टीम का गठन किया जाय व रियल टाइम खतौनी एवं अंश निर्धारण घरौनी कार्य सम्पन्न कराये जायेंगे। इस अवसर पर जेसीबी की भी व्यवस्था रखी जायेगी। सीओ व प्रभारी निरीक्षक राजस्व व विकास विभाग की टीम के साथ पुलिस बल उपलब्ध कराएंगे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा