श्रावस्ती: 01 अदद नाजायज चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

128

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही साथ ही अवैध शस्त्रों की बिक्री/उपयोग की रोकथाम के सम्बन्ध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय थाना सिरसिया श्रावस्ती मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरगदवा नहर पुलिया से एक व्यक्ति लल्लन पुत्र मुसाफिर अली निवासी वीरपुर बगही थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती की जामा तलाशी ली गयी तथा व्यक्ति के क़ब्ज़े से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया।बरामदगी के आधार पर थाना सिरसिया पर मु0अ0स0 274/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
लल्लन पुत्र मुसाफिर अली निवासी वीरपुर बगही थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तारी का स्थान*
बरगदवा नहर पुलिया

*बरामदगी*
एक अदद नाजायज चाकू

*गिरफ्तारी टीम*
1. हे0का0 प्रमोद कुमार
2. का0 रिषभ गौड