गैंगेस्टर अपराधी, गैंग लीडर आकाश नाग की अवैध रुप से अर्जित की गयी 7,30,918 रुपये की सम्पत्ति कुर्क

266

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीष कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम व राजस्व टीम द्वारा मा0 न्यायालय श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्गत वाद संख्या 246/2023 अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोह बन्द एवं असामाजिक क्रिया कलाप (निवारण) अधि0 1986 सरकार बनाम आकाश नाग सम्बन्धित मु0अ0सं0 197/23 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को आकाश नाग पुत्र माता प्रसाद नि0 नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती द्वारा अपराध कारित करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गयी 7,30,918 रुपये की सम्पत्ति को गैगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर विधिक कार्यवाही की गयी।
कुर्क सम्पत्ति का विवरण

1. वाहन UP 46 N 6002 मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 – कीमत ₹ 53818
2. मोटरसाइकिल UP 46 N 8117 जावा एचडी – कीमत ₹ 213900-
3. मोटरसाइकिल ड्रीम UP 46 D 9030 – कीमत ₹ 44,200
4. कार UP 46 J 6001 डैटशन गो कार – कीमत ₹ 4,19,000
कुल कीमत 7,30,918 रुपये
गैंगेस्टर अपराधी का नाम पता*

1. आकाश नाग पुत्र माता प्रसाद नि0 नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
कुर्की करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
2. वरि0 उ0नि0 श्री विक्रमादित्य थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
3. उ0नि0 श्री वीरपाल सिंह तोमर चौकी प्रभारी नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
4. का0 अनुराग वर्मा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
5. का0 राकेश पासवान थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
6. का0 अवदेश कुमार थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
7. का0 संतोष कुमार थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
8. म0का0 आकांक्षा चित्रांशी थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती